Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां समाज के तानों से परेशान एक महिला टीचर ने आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया और फिर मौत को गले लगा लिया. महिला टीचर ने गांव के ही दंपत्ति पर झूठा बदनाम करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दंपत्ति की तलाश शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला?
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कला गांव की इस महिला टीचर ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी आप बीती बताई. महिला टीचर  ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया उसमे उसने कहा है कि उसके पिता नहीं है और बिना पिता की लड़की को लोग गलत निगाह से देखते है, उस पर तरह-तरह के आरोप लगाते है. उसने बताया कि गांव के ही तेजपाल गंगवार और उसकी बीवी मेरी मौत के जिम्मेदार है. इन दोनो ने गांव में पंचायत के सामने मुझे बहुत बदनाम किया. मुझे बहुत बुरा भला कहा, जिस वजह से मैं आत्महत्या कर रही हूं और इसके बाद ही महिला टीचर ने आत्महत्या कर ली.


आरोपी दंपत्ति की तलाश की जा रही 
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गांव के दंपत्ति पर बदनाम करने का आरोप लगा रही है. मृतका की मां की तहरीर पर थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी दंपत्ति की तलाश की जा रही है. महिला टीचर ने वीडियो में कहा कि उसके पिता नहीं है और बिना पिता की लड़की को लोग गलत निगाह से देखते है, उस पर तरह-तरह के आरोप लगाते है. उसने बताया कि गांव के ही तेजपाल गंगवार और उसकी बीवी मेरी मौत के जिम्मेदार है. इन दोनों ने मुझे बदनाम किया है और इसलिए मैं मौत का रास्ता चुन रही हूं.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Elections: कौन-कौन हैं मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत के दावेदार? मैनपुरी सीट पर इन नामों की है चर्चा