Maulana Tauqeer Raza on NIA Raids: इत्तेहाद-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एनआईए की कार्रवाई पर एक बड़ा हमला बोला है. तौकीर रजा ने कहा कि एनआईए मुस्लिम युवाओं को फंसा रही है. उनसे मन मुताबिक कुछ भी कहलवा लेती है. उन्होंने कहा हिंदुस्तान में इंडियन मुजाहिदीन और गजवा ए हिंद नाम का कोई संगठन नही है. तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है.
आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपने आवास पर एबीपी नेटवर्क से एक्सक्लूसिव बातचीत में एनआईए की कार्रवाई पर सवाल उठाया. दरअसल एनआईए इन दिनों देश भर में छापेमारी कर रही है और कई लोगो को गिरफ्तार भी कर चुकी है. बरेली के आंवला निवासी तौहीद से भी एनआईए ने पूछताछ की. इन सभी पर आरोप है की ये लोग गजवा ए हिंद के लिए काम कर रहे है. भारत को ये लोग इस्लामिक देश बनाना चाहते है. यही वजह है की एनआईए इन लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन तौकीर रजा इन लोगो को पाकसाफ बता रहे है. उनका कहना है ये सब आरएसएस की साजिश है. गजवा ए हिंद और इंडियन मुजाहिद्दीन नाम का कोई संगठन भारत में नही है. एनआईए मुस्लिम युवाओं को बेवजह उठा लेती है और उनसे मन मुताबिक कुछ भी कहलवा लेती है.
इतना ही नहीं तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान से खिलवाड़ कर रहे है, देश को बर्बाद कर दिया है, देश को बेच दिया, खोखला कर दिया, देश को तबाह कर दिया दिया. तौकीर रजा ने यूसीसी बयान देते हुए कहा कि यूसीसी को लेकर हमारा क्या कहना है बार बार सवाल किया जाता है जबकि होना ये चाहिए कि यूसीसी को लेकर आम हिंदुस्तानी का क्या कहना है सवाल ये होना चाहिए. मीडिया ने यूसीसी का ऐसा प्रचार किया है. ऐसा महसूस होता है आम हिन्दू भी ये समझ राह है यूसीसी से सिर्फ मुसलमान प्रभावित हो रहे है, जबकि सच्चाई ये है कि 220 बिरादरियां गैर मुस्लिम इससे प्रभावित हो रहे है. 220 जातियां और समुदाय इससे प्रभावित हो रहे है. उन लोगों को डिबेट में नही बुलाया जाएगा. उन लोगों से बात नहीं की जा रही.
गैर मुस्लिम समाज UCC से प्रभावित
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उन लोगों से नहीं पूछा जा रहा है कि यूसीसी के बारे में आपका क्या ख्याल है. जब तक ड्राफ्ट सामने ना आए तब तक इसकी हिमायत करना बिल्कुल बेसुध है. बाकी अब जो कमेटी बनाई है हुकूमत ने मजबूर होकर ये कमेटी बनाई है. क्योंकि जब उन्हें ये ऐहसास हुआ कि मुसलमानों का उतना नुकसान नहीं हो रहा है सिर्फ मुसलमान प्रभावित हो रहे होते तो यूसीसी की अब तक कोई बहस नही होती. लेकिन बाकी लोग भी इससे प्रभावित हो रहे है गैर मुस्लिम समाज उससे प्रभावित हो रहा है. इस वजह से कमेटी बनाने पर मजबूर हुए और बाकी लोगों से बात करके फिर यूसीसी का कोई रूपरेखा तैयार की जायेगी.
UP News: राम नगरी अयोध्या में इस जगह बिना मूर्ति के होती है पूजा, पीएम मोदी भी टेक चुके हैं माथा