UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्व प्रधान और भाजपा सांसद के करीबी निहाल सिंह गंगवार की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर 4 कट्टरपंथियों ने मिलकर निहाल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी. एसएसपी ने हत्यारों के खिलाफ 10-10 हजार का इनाम घोषित किया. वहीं पुलिस ने निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने अलीम और इस्तकार को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल नसीम उर्फ कल्लू और शोएब फरार हैं.


बता दें कि यह घटना उत्तराखंड बोर्डर से सटे बहेड़ी थाना क्षेत्र के बाजपुर की है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो पूर्व प्रधान निहाल सिंह गंगवार की मारपीट की घटना से महज 20 मिनट पहले का है. जिसमें नसीम उर्फ कल्लू पूर्व ग्राम प्रधान निहाल सिंह को गालियां दे रहा है. 20 मिनट बाद नसीम ने अपने साथियों अलीम, शोएब और इस्तकार के साथ मिलकर निहाल सिंह को लाठी डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने निहाल सिंह को गंभीर हालत में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया, जहां 13 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


मृतक के परिजनों ने बताया कि नसीम गाली गलौज कर रहा था, उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि नसीम उर्फ कल्लू गौकशी करता है और उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अलीम चोरी की गाड़ियों को काटने का काम करता है. जबकि शोएब और इस्तकार भी सट्टे और जमीनों पर कब्जे का काम करते है. मृतक के बेटे रमेश गंगवार ने आरोप लगाया कि आरोपी काफी दबंग किस्म के हैं. 


आरोपियों को सपा विधायक का संरक्षण


वहीं मृतक के भतीजे पुष्पेंद्र ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपराधी किस्म के हैं और ऐसा कोई गलत कार्य नहीं है जो ये करते नहीं है. पुष्पेंद्र ने आरोप लगाया है कि स्थानीय समाजवादी पार्टी के विधायक अताउर रहमान का इन सभी को संरक्षण प्राप्त है, ये लोग धमकी देते हैं कि 2027 के बाद जब मोदी सरकार नहीं रहेगी तो हिंदुओं को देख लेंगे. 


आरोपियों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास


इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि 9 अक्टूबर को बहेड़ी थाना क्षेत्र के बाजपुर निवासी निहाल सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 13 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले में नसीम, अलीम, शोएब और इस्तकार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.


पूरा गांव भाजपा का सपोर्टर है- बीजेपी सांसद


बीजेपाी सांसद छत्रपाल गंगवार का कहना है कि निहाल सिंह गंगवार से हमारे करीबी रिश्ते थे. हमारा उनके परिवार में आना जाना है, वो पूरा गांव भाजपा का सपोर्टर है. उन्होंने कहा कि बहेड़ी के स्थानीय सपा विधायक अताउर रहमान हैं और अपराधियों को इनका सरंक्षण प्राप्त है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई वोट नहीं देगा तो इसका मतलब ये नहीं कि आप दबंगई करेंगे.


वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- 'पूरा होगा OTDE का संकल्प'