अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले बरेली में हाई अलर्ट, अधिकारियों ने की मीटिंग
अयोध्या मामले में फैसले से पहले बरेली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को मीटिंग भी की।
![अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले बरेली में हाई अलर्ट, अधिकारियों ने की मीटिंग bareilly on high alert mode before supreme court verdict over ayodhya issue अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले बरेली में हाई अलर्ट, अधिकारियों ने की मीटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/11151937/policeraid-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली, एबीपी गंगा। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहल प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर फैसले के बाद किसी भी तरहा का बवाल ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। बरेली में भी पुलिस प्रशासन एहतियात बरत रहा है। पुलिस प्रशासन ने किसी भी हालात से निपटने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से कई अस्थाई जेलें भी बनवाई गई हैं।
इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रट सभागार में एडीजी ने डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के साथ जिले भर के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान एडीजी अविनाश चन्द्र ने बताया की सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे कुछ भी आये, लेकिन सभी लोग उस फैसले का सम्मान करें। किसी भी तरह की अफवाह न फैलायें। उन्होंने कहा की जोन के बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर में 6 हजार से अधिक ऐसे लोग चिन्हित किये गए है जो खुराफाती हैं, ये वो लोग हैं जो बवाल करवा सकते हैं। इसके अलावा 90 ऐसे स्थान चिन्हित किये गए हैं जो संवेदनशील हैं।
उन्होंने आगे बताया कि संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी भी लगवाए जा रहे हैं साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सभी थानों में पीस कमेटी और पुलिस मित्रों की मीटिंग की जा रही है। शिक्षा मित्रो, आशा वर्करों, ग्राम प्रधानों, चौकीदारों को पुलिस नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर भी नजर रखी जा रही है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)