(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fireman Recruitment: यूपी में 222 फायर मैन की भर्ती, प्रदेश के अग्निशमन विभाग को मिलेगी मजबूती, आईजी ने दिलाई शपथ
Bareilly News: आईजी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि इस भर्ती से अग्निशमन विभाग में फायरमैन की कमी पूरी हो सकेगी. जब भी आग लगती है तो फायर ब्रिगेड के साथ फायरमैन मौके पर पहुंचता है.
Bareilly Passing Out Parade: उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग में 222 फायर मैन (222 Fire Man Recruitment) की भर्ती हुई है, जो अब प्रदेश के अग्निशमन विभाग (Fire Department) की ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे. अग्निशमन विभाग लंबे समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा था, ऐसे में 222 फायर मैन मिलने से विभाग की ताकत बढ़ेगी. ऐसे में आग जैसी दुर्घटनाओं पर कम से कम समय में काबू पाने में मदद मिलेगी. जरूरी संख्या के मुताबिक दमकल विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझा सकेंगे और लोगों को राहत दिलाएंगे.
बरेली की पुलिस लाइन में आज आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएससी अखिलेश चौरसिया ने पासिंग आउट परेड में की सलामी ली. इस दौरान आईजी ने सभी फायर मैन को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. आईजी डॉ राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में हुई पुलिस भर्ती से अग्निशमन विभाग में फायरमैन की कमी पूरी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग का बहुत बड़ा योगदान रहता है जब भी आग लगती है तो फायर ब्रिगेड के साथ फायरमैन मौके पर पहुंचता है और वहां फंसे लोगों की जान बचाता है, आग बुझाने का काम करता है.
दमकल विभाग को मिलेगी मजबूती
बरेली की पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड के बाद जिन 222 फायर मैन की भर्तियां हुई है. उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. अपने बच्चों की इस कामयाबी पर उनके इस खास दिन को और खास बनाने के लिए उनके माता-पिता भी वहां पहुंचे थे. इस भर्ती में एक खास ये देखने को मिली कि जिस फायरमैन के पद पर सिर्फ इंटरमीडिएट योग्यता की आवश्यकता होती है, उसकी भर्ती में ज्यादातर ऐसे उम्मीदवार थे जिनकी योग्यता काफी ज्यादा था. इन कैंडिडेट्स में से कोई बी-टेक, कोई एमबीए, कोई बीसीए तो कोई बीएससी किए हुए था.