UP News: बरेली (Bareilly) में बंदरों का आतंक (Monkey Terror) बढ़ता ही जा रहा है. बंदरों ने कुछ दिन पहले एक बच्चे को छत से फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं अब मेडिकल कॉलेज में बंदरों ने वहां के छात्रों और स्टाफ पर हमला बोला दिया जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसके अलावा रोजाना बंदर दर्जनों लोगों को काट रहे हैं. कई बच्चे बंदरों के हमले में छतों से गिरकर घायल हो चुके हैं. ऐसे में अब बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
चार महीने के मासूम को छत से फेंका
बंदरों ने फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन लोगों पर हमला बोल दिया जिससे वे घायल हो गए. कुछ दिन पहले दुनका में एक पिता की गोद से चार महीने के बच्चे को छीनकर बंदरों ने तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. दुनका में ही एक बुजुर्ग पर हमला करके बंदरो ने उन्हें लहूलुहान कर दिया. बंदरों की वजह से लोग खौफ के साए में जी रहे हैं.
एक हजार बंदरों को पकड़ने का निकला टेंडर
बरेली में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, वन विभाग और जिला प्रशासन बंदरों को पकड़ने का संयुक्त अभियान चलाएगा. बंदरों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाले थे जिसमें एक हजार बंदरों को पकड़ने का ठेका दिया गया है. बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बरेली जनपद में बंदरों का आतंक कुछ ज्यादा ही हो गया है. बंदर आए दिन लोगों को काट रहे हैं. बंदरों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है जिसमें एक हजार बंदरों को पकड़ा जाएगा. डीएम ने बताया कि लोग बंदरों से सतर्क रहें. खास तौर से खाने-पीने की चीजों को खुली जगह पर न रखें. बंदर खाने-पीने की चीजों से आकर्षित होते हैं.
ये भी पढ़ें -