Bareilly News: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली में आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) का काफिला रोका दिया. सैकड़ों छुट्टा पशुओं को लेकर ग्रामीण रास्ता रोककर खड़े हो गए. इस दौरान एसडीएम से भी ग्रामीणों ने धक्कामुक्की की. छुट्टा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. छुट्टा पशु कई किसानों की जान ले चुके हैं और आए दिन फसलों को तबाह कर देते हैं.


पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे बरेली में पॉली क्लिनिक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. इसी बीच आंवला विधानसभा के पिपरिया उपराला गांव में लोगों ने उनका रास्ता रोका. इसकी वजह से लगभग 40 मिनट तक मंत्री का काफिला रुका रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को वहां से हटाया.


मंत्री ने लोगों को दिया ये आश्वासन


मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाया. उन्हें आश्वासन दिया कि इलाके में ग्राम सभा की जमीन देख गो-आश्रय स्थल बनवाकर समस्या से निजात दिलाई जाएगी. मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने. साथ ही छुट्टा पशु सड़क से हटाए और मंत्री का काफिला गुरगांवा के लिए रवाना हुआ.


9.14 करोड़ रुपये की लागत से बनना है पॉली क्लीनिक


दरअसल आंवला तहसील के गुरगांवा में पशुओं के इलाज के लिए 9.14 करोड़ रुपये की लागत से पॉली क्लीनिक बनना है. यहां पशुओं को 24 घंटे इलाज मिल सकेगा. इसका शिलान्यास करने मंत्री धर्मपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के साथ गुरगांवा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि धर्मपाल सिंह के कार्यक्रम को लेकर सफाईकर्मियों की सड़क किनारे ड्यूटी लगाई थी ताकि उन्हें छुट्टा पशु न दिख सकें. ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया. फिलहाल इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Congress President: अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ चुके हैं चुनाव