Bareilly News: रमजान में उमराह करने बरेली एयरपोर्ट से पहली बार श्रद्धालु रवाना हुए. उमराह यात्रियों का एयरपोर्ट पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण उमराह यात्रा पर पाबंदी लगी हुई थी. आम दिनों के अलावा रमजeन में भी यात्री उमराह करने नहीं जा सके थे. अब उमराह यात्रा शुरू हो चुकी है और बरेली के लोग भी उमराह करने जा रहे हैं. बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष और सपा विधायक हाजी अताउर रहमान ने उमराह यात्रियों का इस्तकबाल किया.


बरेली एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल का करने की मांग


उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि की बरेली एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का  एयरपोर्ट बनाया जाए ताकि हज यात्रियों के लिये भी बरेली से फ्लाइट मिल सके. बरेली में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाने से आसपास जिलों के अलावा उत्तराखंड वासियों को भी बहुत सहूलियतें होंगी बरेली का भी विकास होगा. बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि बरेली वालों के लिये पहला मौका है कि उमराह के लिये बरेली से उड़ान भरी गई. हम चाहेंगे कि सीधे फ्लाइट मक्का और मदीना शरीफ जाने के लिये हो. ज़ारा हज उमराह ग्रुप के एमडी आसिम हुसैन कादरी ने बताया कि उमराह यात्रा शुरू हो चुकी है.


CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स लेने पर लगाई रोक


सऊदी अरब के लिए उमराह यात्रा पर श्रद्धालु रवाना 


बरेली के उमराह यात्री आज मुंबई होते हुए सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचेगे और वापसी 20 अप्रैल को जेद्दा से मुंबई होते हुए बरेली होगी. उमराह यात्रियों का स्वागत करने के लिये लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. बरेली एयरपोर्ट डायरेक्टर आर एस कनोज, मैनेजर सुधीर कुमार, इंडिगो एयरलाइंस के दिवाकर शर्मा, फैसल खान का सम्मान भी किया गया. हाजी यासीन कुरैशी, अफजाल बेग, ज़ारा, सलमान शम्सी, ज़ेबा, हाजी अकरम, हाजी ताहिर,अब्दुल्ला शेख, तौकीर सिद्दीकी रुखसती इस्तक़बालिया प्रोग्राम में पहुंचे. उन्होंने हिन्दुस्तान और अवाम की खुशहाली, तरक्की, कामयाबी, सलामती के लिये दुआओं की गुजारिश की. 


UP Paper Leak Case: बलिया पेपर लीक मामले में 10 लोग और गिरफ्तार, अब तक कुल 34 लोग हुए अरेस्ट