Bareilly Police Action: नशे के सौदगरों के खिलाफ बरेली पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 तस्कर धरे गये, 50 लाख की स्मैक बरामद
Drugs Smugglers arrested in Bareilly: यूपी के बरेली में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Bareilly Police Action against Drugs smugglers: बरेली पुलिस (Bareilly Police) इन दिनों स्मैक तस्करों (Drug Smugglers) पर कहर बनकर टूट रही है. बरेली में पुलिस अब तक 5 करोड़ (5 crore) से अधिक की स्मैक, अफीम, चरस बरामद कर चुकी है. पश्चिमी यूपी में बरेली मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Smuggling) के लिए सबसे बड़ा अड्डा बन गया है, लेकिन अब पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बरेली की फरीदपुर पुलिस ने आज 6 तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 480 ग्राम स्मैक और कई गाड़ियां बरामद की हैं. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है.
पुलिस कार्रवाई में 6 तस्कर गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान छेड़ रखा है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, आज फरीदपुर पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 480 ग्राम स्मैक और कई गाड़ियां बरामद हुई हैं. पुलिस को तस्करों के पास से 27 हजार रुपये भी मिले हैं. एसपी ग्रामीण ने बताया कि, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, सिरौली ये वो इलाके हैं, जहां पर बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी होती है. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो, हमने सभी तस्करों की कुंडली खंगालनी शुरू की और पिछले एक महीने में करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक की स्मैक, चरस, और अफीम पकड़ी जा चुकी है.
बरेली पुलिस चला रही है बड़ा अभियान
सीओ फरीदपुर राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने योजना बना ली है और तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि, अभी तस्करों को पकड़ा जा रहा है, फिर तस्करों के सहयोगियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा. पुलिस ने आज वहार अली पुत्र मो० अली नवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर, अतहर अली पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी, नबाज अली पुत्र मो० अली निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर, मुर्शीद अली पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी, रहमत अली पुत्र हमसर अली निवासी ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर, कासिम पुत्र सहीद निवासी मोहल्ला ऊंचा फरीदपुर को रहपुरा से गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से कुल 480 ग्राम स्मैक, 07 अदद मोबाइल फोन, 23730/- रुपये की नगदी, एक ब्रेजा कार, एक स्विफ्ट कार, 01 स्कूटी व 03 मोटर साईकिल बरामद की गयी.
फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अगर इस तरह का अभियान लगातार चलाती रहे तो तस्करों पर नकेल कसना आसान हो जाएगी और हमारी युवा पीढ़ी इस नशे की लत से बच जाएगी.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: यूपी चुनाव पर राधा मोहन सिंह बोले, बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार