UP News: यूपी के बरेली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया. पति-पत्नी और तीन महीने की बच्ची का शव घर में कमरे के अंदर पड़ा मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.


कहां का है मामला?
शव मिलने के बाद बरेली पुलिस छानबीन करने पहुंची. इसके बाद फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के उत्तम नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया. आज सुबह तड़के थाने पर एक सूचना पहुंची कि एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर के अंदर मिले हैं. मौके पर थाना फतेहगंज पूर्वी की पुलिस और सीओ फरीदपुर ने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और आला अधिकारियों को अवगत करवाया.


Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया MRI सेंटर का उद्घाटन, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कही ये बात


क्या है मामला?
वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी पर एक महिला के द्वारा सूचना दी गई कि उसका बेटा रामप्रकाश, उनकी बहू मीनू और उनकी तीन माह की बच्ची अपने कमरे में मृत पाए गए. उनके द्वारा बताया गया कि सुबह जब बहू और बेटे अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो महिला और उसके एक बेटे के द्वारा दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में प्रवेश किया गया. कमरे में देखा कि रामप्रकाश चुनरी से लटका हुआ है, वहीं बिस्तर पर उनकी बच्ची और बहू मृत है. मौके पर फील्ड यूनिट और पुलिस मौजूद है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक रामप्रकाश के द्वारा अपनी पत्नी और बच्ची को मारकर स्वयं आत्महत्या की गई है. प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


क्या बोली मृतक की मां?
वहीं पुलिस द्वारा रिकॉर्ड किये गए वीडियो में मृतक रामप्रकाश की मां ने बताया कि सुबह जब देर तक रामप्रकाश, उसकी पत्नी और बेटी सोकर नहीं उठे तो उन्होंने कई बार आवाज दी. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो रामप्रकाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. उसकी पत्नी और बेटी जमीन पर मृत अवस्था मे पड़े हुए थे. जिसके बाद रामप्रकाश को नीचे उतारा तो देखा उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: BSP सुप्रीमो के पलटवार पर बोले अखिलेश यादव- मैं चाहता था मायावती बनें PM, इसीलिए किया था गठबंधन