UP News: यूपी के बरेली (Bareilly) में दो दिन पहले हुई ट्रक मैकेनिक की हत्या का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने ट्रक मैकेनिक की हत्या खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों का विरोध करने पर भांजे ने मामा की हत्या की थी.
क्या है मामला?
दरअसल, दो दिन पहले बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज स्थित शुलभ शौचालय के ऊपर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था. युवक की शिनाख्त नन्हे निवासी सूफीटोला के रूप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो कत्ल की वजह और कातिल सबका पता चल गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मैकेनिक नन्हे के भांजे ताजिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ट्रक मैकेनिक की हत्या के खुलासे के लिए एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक साद मिया खान, बारादरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसके बाद आज टीम ने इस नृशंस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
क्यों हुई कहासुनी?
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि नन्हे के बड़े भाई बब्लू की मौत करीब तीन वर्ष पहले हो चुकी है. बब्लू की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है. मृतक नन्हे भी अक्सर यहां खाना खाता था. पति की मृत्यु के बाद बब्लू का सगा भांजा ताजीम हुसैन उम्र करीब 24 वर्ष यही पर रहने लगा. ताजीम हुसैन जरी का काम करता है. मृतक नन्हे करीब 25-30 वर्षों से नियमित रूप से सुलभ शौचालय की छत पर सोता था. धीरे-धीरे मौहल्ले में यह चर्चा फैलने लगी कि ताजीम हुसैन का अपनी मामी के साथ अवैध संबंध है. इस बात को लेकर मृतक नन्हे और ताजिम हुसैन के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी.
कैसे की हत्या?
20 अप्रैल को घटना की रात एक गाड़ी खराब हो जाने के कारण मृतक नन्हे ने उसमें देर रात करीब 12 बजे तक काम किया. गाड़ी ठीक होने के बाद मृतक नन्हे अपने भाई बब्लू के घर औजार रखने गया था. घर पर मृतक ने ताजिम को अपने भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिस पर दोनों के बीच गाली गलौच और तकरार हुई. उसके बाद मृतक नन्हे अपना सामान रखकर सुलभ शौचालय की छत पर आकर सो गया. इसी घटना की प्रतिक्रिया में ताजिम हुसैन ने मृतक नन्हे के सामान में से पेंचकस निकालकर, पेंचकस से वार कर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद दोबारा जाकर सो गया.
कैसे हुआ शक?
पुलिस की छानबीन के दौरान मृतक के औजारों को देखा गया तो उनमें से पेचकस नहीं मिला. इस आधार पर ताजिम हुसैन पर पुलिस को शक हुआ. मौहल्ले और परिवार के लोग भी इस पर शक जाहिर कर रहे थे. इसी आधार पर ताजिम हुसैन से तर्क संगत रूप से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ताजिम हुसैन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पेंचकरा और हत्या करने के दौरान खून के छींटे लगे लोवर और टी-शर्ट बरामद किये गये.
ये भी पढ़ें-