Bareilly News: बरेली पुलिस (Bareilly Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 120 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले लंबे समय से बरेली में गोकशी की घटनाएं बढ़ गई थी. जिसके बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया (Akhilesh Chaurasia) के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 120 गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में गौ मांस और गाय काटने के औजार प्राप्त हुए हैं. पुलिस लगातार गोकशी के खिलाफ अभियान चला रही था, अब जाकर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.


बरेली में पिछले कई दिनों से गोकशी की घटनाएं बढ़ गई है जिस वजह से हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है. कई बार कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति भी बनी. इसके बाद एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली पुलिस द्वारा गोकशी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 110 गौकशों को निरोधात्मक कार्यवाही में और 10 आरोपियों को गोकशी के मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है. 


बरेली पुलिस ने 120 गौ तस्करों को पकड़ा
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने आगे कहा कि थाना विशारतगंज और अलीगंज क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए कुल 5 आरोपियों को गोवध करने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा क्षेत्र के कुल 5 और देहात क्षेत्र के कुल 115 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थाना बारादरी में से 5, थाना फरीदपुर में 24, थाना बहेड़ी में 18, थाना देवरनियां में 12, थाना शीशगढ में 10, थाना शेरगढ में 10, थाना फतेहगंज पश्चिमी में 7, थाना शाही में 6, थाना मीरगंज में 5, थाना विशारतगंज और अलीगंज में 5, थाना क्योलाडिया में 4, थाना नवाबगंज में 3, हाफिजगंज में 3, थाना भगोरा में 3, थाना फतेहगंज पूर्वी में 2, थाना भुता में 2, थाना आंवला में 1 समेत सभी 29 थानों में से 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल