Bareilly News: बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने नाइजीरियन गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इन तीनों के पास से बड़ी संख्या में कई बैंकों की पासबुक, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, स्विफ्ट डिजायर कार, कई मोबाइल और नकदी भी बरामद हुई है. बरेली की फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक निजी कॉलेज के पास से इन तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए ये तीनों नाइजीरियन गैंग के लिए साइबर क्राइम करते हैं. इन लोगों को साइबर क्राइम करने में महारथ हासिल है.
दरअसल, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का धंतिया गांव साइबर ठगों के लिए बदनाम है. यहां के ज्यादातर लोग नाइजीरियन गैंग में शामिल है. इन सभी की करोड़ों रूपए की संपत्ति है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली पुलिस द्वारा नाइजीरियन के लिये साइबर क्राइम करने हेतु खाते खुलवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चैकबुक, मेट्रो कार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटोप, 8 मोबाइल फोन, कार स्विफ्ट और 18 हजार रूपए नगद बरामद हुए हैं.
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी साजिद खां, मोईन खान, मोहम्मद राशिद गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार स्विफ्ट, तीन आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, चार बैंक की मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, दो पासबुक, बैक, तीन चैकबुक, पांच मेट्रो कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, चार एटीएम के गोपनीय पिनकोड, एक लैपटोप, एक नेट शटर जिसमें चिप लगी है, 8 मोबाइल फोन जिसमें 2 मोबाइल एन्ड्राइड और 6 की पैड वाले फोन, साथ ही 18 हजार रूपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे नाइजीरियन के लिये खाते खुलवाते हैं, जोकि जनपदों और राज्यों में साइबर क्राइम के लिए प्रयोग किये जाते है. गिरफ्तार आरोपी बरेली के अन्य थानों में भी साइबर क्राइम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-