Bareilly News: बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सूरजपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान की है जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह बाइक लूट के लिए डंडा मार के हत्या को अंजाम दिया करता था. 


बरेली पुलिस ने बताया कि यह जिले में आया अनोखा मामला सामने आया है जहां बाइक लूट के लिए किसी गिरोह ने हत्या को अंजाम दिया हो. पुलिस ने हत्यारोपियों के पास तीन अवैध तमंचे, कई कारतूस, लूटी गई तीन बाइकों के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में रनवीर, देवेन्द्र उर्फ देवा, भूपेन्द्र, दीपक, रितिक, जितेन्द्र उर्फ लुक्का डान को पनबड़िया से बरगंवा मार्ग पर किच्छा नदी के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. 


पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्तगण जितेन्द्र उर्फ लुक्का डान दाहिने पैर में और रितिक बाएं पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी शेरगढ़ भेजा गया जहां से जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है. जिला अस्पताल में इलाज के बाद दोनों अभियुक्तों की स्थिति संतोषजनक है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी विनीत के बाएं हाथ की कलाई में चोट आई है जिन्हें सीएचसी शेरगढ़ में प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है.


गिरोह ने इन घटनाओं को दिया था अंजाम
20 दिसम्बर को वादी मुकदमा मुकेश  कुमार पुत्र बनवारी लाल नि० ग्राम केशौपुर ने अपने भाई मृतक सूरजपाल की मोबाइल फोन छीनकर धारदार हथियार से हत्या करने का मुकदमा शेरगढ़ थाने पर दर्ज कराया था. वही एक अन्य  घटना में 22 जुलाई  को ग्राम सीकरी के पास के सज्जाद के सिर में लाठी मारकर मारकर मोबाइल छीन लिया गया था.  बाद में चोट के चलते सज्जाद की मौत हो गयी थी. साथ इन बदमाशों ने एक घटना को इसी तरह से अंजाम दिया था.


एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्र ने किया खुलासा
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सूरजपाल की हत्या के साथ अन्य दो घटनाओं का खुलासा कर दिया है. घटनाओं के संबंध में 6 कुल हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से कोर्ट के आदेश पर हत्यारोपियों को जेल भेजा जाएगा.


(भीम मनोहर की रिपोर्ट)


ये भी पढे़ं: नए साल से पहले यूपी के इन IAS अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा