Cyber Crime: कानपुर के व्यापारी के साथ हुई साइबर ठगी में नाइजीरियन गैंग का हाथ, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Bareilly Cyber Crime News: बरेली पुलिस ने कानपुर के व्यापारी से ठगी के एक मामले में नाइजीरियन गैंग के सदस्य को पकड़ा है. ये शातिर युवक व्यापारी बनकर अपने खाते में रकम मंगाता था.
बरेली: कानपुर के धागा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक के साथ हुई ढाई करोड़ की ठगी के मामले में बरेली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो नाइजीरियन साइबर ठगों के साथ मिलकर ठगी के पैसों को अपने खाते में मंगाता था. पुलिस गिरफ्त में आया गैंग का सदस्य जरी जरदोजी का व्यापारी है और उसी की आड़ में ठगी के धंधे को भी अंजाम दे रहा था.
ठगी की रकम अपने खाते में मगवाता था रुखसाद
बरेली पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स जरी जरदोजी का व्यापारी रुख़साद है, जो साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का सदस्य है. साइबर ठग नाइजीरियन के द्वारा ठगी की रकम को इसी ठग के ही खाते में भेजा जाता था. दरअसल, 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन रॉबर्ट को गिरफ्तार किया था. जो बरेली में अपने गैंग के सदस्यों से साइबर ठगी के पैसों को लेने आया था. पुलिस ने जिस वक्त नाइजीरियन रॉबर्ट को गिरफ्तार किया था, उस वक्त उसके पास ना ही वीजा था और ना ही पासपोर्ट. पुलिस की पूछताछ में उसने साइबर ठगी का गैंग चलाने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद पुलिस ने नाइजीरियन रॉबर्ट को जेल भेज दिया था और बाकी सदस्यों की तलाश शुरू कर दी थी.
फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक में खुलवाते थे खाता
पुलिस की जांच में पता चला कि, साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नाइजीरियन गिरोह के सदस्यों ने बरेली में रहने वाले लोगों के फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक खाता खुलवा कर उसमें ठगी गई रकम को भेजते थे और सीरियल खाताधारक पैसे निकालकर साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन सदस्यों को दे दिया करते थे. उसके बदले खाताधारक के खाते में आए रकम का 10 परसेंट कमीशन के तौर पर मिलता था. पिछले दिनों कानपुर के धागा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक के साथ ढाई करोड़ रूपए की ठगी के मामले में भी बरेली में गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन का ही नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने ठगी के पैसे आने वाले खाते की जांच की तो बैंक खाता बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी रुख़साद की फर्म का था.
कानपुर के फैक्ट्री मालिक के साथ हुई ठगी
जिसमें कानपुर के फैक्ट्री मालिक के साथ की गई ठगी का 3585000 रुपए खाते में आया था जिसके बाद बरेली के फरीदपुर थाने की पुलिस और साइबर सेल एसओजी की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नाइजीरियन बैंक के सदस्य व्यापारी रुखसाद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने व्यापारी के पास से 27 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. इतना ही नहीं व्यापारी के अलग-अलग खातों में पड़े 30 लाख रुपए को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साइबर ठगी गैंग के सदस्य गिरफ्तार का खुलासा किया. इतना ही नहीं गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.
ये भी पढ़ें.