बरेली: मुंबई की फ्लाइट में दूसरे की टिकट पर यात्रा करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई की फ्लाइट में दूसरे की टिकट पर यात्रा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड भी मिले है. आरोपी युवक मुंबई के अंधेरी का निवासी है.
![बरेली: मुंबई की फ्लाइट में दूसरे की टिकट पर यात्रा करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार Bareilly Police arrested a young man traveling on another ticket in Mumbai flight ANN बरेली: मुंबई की फ्लाइट में दूसरे की टिकट पर यात्रा करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/bace7a8f50c79c87ddbbd902cff871ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई की फ्लाइट में दूसरे की टिकट पर यात्रा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड भी मिले है. आरोपी युवक मुंबई के अंधेरी का निवासी है. दरअसल, मुंबई में ये युवक एयरपोर्ट पर नहीं पकड़ा जा सका लेकिन बरेली एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जब इसका आधार कार्ड चेक किया तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया, जिसके बाद युवक को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इज्जतनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसका नाम असलम इस्माईल है और वो अंधेरी ईस्ट नवी मुंबई में रहता है. आरोपी युवक का कहना है कि वो मुंबई में इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है लेकिन कोरोना की वजह से 2 साल से कामकाज बंद पड़ा हुआ है. जिस वजह से वो काफी परेशान रहता है.
वह बरेली शरीफ दरगाह आला हजरत पर हाजिरी लगाने आया था. उसका कहना है कि उसके पास इतने रुपये नहीं थे कि वो फ्लाइट का टिकट खरीदकर बरेली शरीफ आ सके. उसे किसी मिलने वाले का फोन आया और उसने उससे दूसरे के टिकट पर बरेली चलने को कहा, जिसपर वो तैयार हो गया. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :-
Akhilesh Yadav बोले- लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा, हो रही है साजिश
Congress MLA praised BJP MP: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद की तारीफ करते हुए मांगी ये मदद, जानें- क्या है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)