Bareilly News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में 11 साल से पहचान छिपाकर रह रही बांग्लादेशी महिला रजिया को बरेली की नवाबगंज पुलिस (Nawabganj Police) ने पति समेत गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान रजिया ने पुत्तन शाह से शादी कर अपना नाम खातून बेगम रख लिया था. बॉर्डर पर भटक कर वो भारत आ गई और फिर यहीं रहने लगी. पासपोर्ट का सत्यापन करने जब पुलिस पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. वहीं महिला ने अपना फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनवा रखा था.
बरेली पुलिस की गिरफ्त में आई बांग्लादेशी महिला रजिया 11 साल पहले बांग्लादेश (Bangladesh) से भारत आ गई थी जिसके बाद उसने रिछा में एक व्यक्ति से शादी कर ली लेकिन कुछ दिनों बाद उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद रजिया ने एक दूसरे व्यक्ति पुत्तन शाह से निकाह कर लिया और अपना नाम बदलकर खातून बेगम रख लिया. नवाबगंज पुलिस (Nawabganj Police) ने पति समेत महिला को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मामले की जांंच में जुट गई है.
पु्लिस मामले की कर रही जांच
बांग्लादेशी महिला रजिया ने किसी तरह से फर्जीवाड़ा कर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया, जिसके बाद रजिया ने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. पुलिस जब रजिया के घर पहुंची तो पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रजिया बांग्लादेशी है जो पिछले 11 सालों से अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रही थी. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल (Rajkumar Agrawal) ने बताया कि रजिया और उसके पति को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रजिया नवाबगंज के समुहा में पुत्तन शाह की पत्नी बनकर खातून बेगम बनकर रह रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:-