एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly News: बरेली में कुख्यात ड्रग तस्कर रिफाकत गिरफ्तार, पुलिस ने सीज की 8.5 करोड़ की प्रॉपर्टी
Bareilly News: बरेली पुलिस ने जनपद में एक बड़े ड्रग तस्कर रिफाकत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसकी करीब साढ़े आठ करोड़ की संपत्ति को भी सीज कर दिया है.
Drug Smuggler Arrested In Bareilly: बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस पिछले कुछ समय से लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके तहत अब तक पुलिस ने कई बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है. इसी के तहत रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) रिफाकत पर कार्रवाई की. पुलिस ने रिफाकत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इसके साथ ही करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज (Property Seized) कर दिया. पिछले कुछ समय में पुलिस ड्रग तस्करों की 100 से ज्यादा की संपत्ति सीज कर चुकी है.
बरेली में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की गई है और अब तक 300 से अधिक ड्रग तस्करो को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को या तो जमींदोज कर दिया गया है या फिर सीज कर दिया गया है. पुलिस अब तक जिले के 2 दर्जन से अधिक कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन ड्रग तस्करों ने ड्रग के धंधे के जरिए करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया था.
पुलिस ने ध्वस्त किया करोड़ों का साम्राज्य
पुलिस ने बताया कि बरेली का फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, फतेहगंज पूर्वी और मीरगंज का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी के लिए काफी बदनाम हैं. यहां आए दिन दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस छापेमारी करती रहती है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले इन सभी क्षेत्रों में ड्रग की तस्करी करने वालों की कुंडली तैयार की गई. पुलिस ने न सिर्फ इनके कैरियर बल्कि इनके आकाओं की भी पूरी कुंडली तैयार की और फिर पुलिस ने इन पर एक-एक कर कार्रवाई शुरू कर दी.
8.5 करोड़ की संपत्ति सीज
पिछले एक साल में पुलिस ने इन सभी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी बड़े और छोटे तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और इनके द्वारा जो संपत्ति बनाई गई थी उस पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है. जिस वजह से अब बरेली में अब ड्रग तस्करी न के बराबर है. एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि आज मोहल्ला सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी ड्रग तस्कर रिफाकत की लगभग 8.5 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई है. इस तस्कर रिफाकत द्वारा तस्करी के कार्य से अपने एवं अपने परिजनों के नाम से पिछले कुछ समय में ही काफी संपत्ति इकट्ठा कर ली गई है.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में थाना बारादरी में एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत अवैध रूप से अर्जित चल-अचल संपत्ति का पता लगाकर उसे सीज कराये जाने के लिए भारत सरकार वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग को पत्र लिखा, जिसके बाद इस रिफाकत की संपत्ति का भी सीज कर दिया गया. सीज की गई संपत्तियों रिफाकत की कार, बुलेट जमीन और दुकानों जैसी कई संपत्तियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion