Bareilly: सेना का अफसर बनकर सब पर झड़ता था रौब, पुलिस ने पकड़ा, फर्जी आईडी-वर्दी बरामद
पुलिस की गिरफ्त में मौजूद इस ये शख्स बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला प्रवीण है
Fake Army Officer Arrested: बरेली पुलिस ने सेना के फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया हैं. वो खुद तो सेना में भर्ती नहीं हो सका लेकिन सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगो को ठगने का काम जरूर कर रहा था. उसके पास से सेना की वर्दी, सेना का आई कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में मौजूद इस ये शख्स बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला प्रवीण है. प्रवीण अपने आपको सेना का अफसर बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था. वो सेना के अफसर की वर्दी पहनकर लोगो को बताता था की वो सेना में लेफ्टिनेंट है. आज उसे आर्मी इंटेलिजेंस ने कैंट थाना क्षेत्र के वीरांगना चौक से धर दबोचा और कैंट पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ कैंट थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना की इंटेलिजेंस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया था. जाट रेजीमेंट में इन दिनों अग्निवीर भर्ती चल रही है.
Raebareli News: मरीजों की जान से खिलवाड़, जनरेटर होने के बावजूद टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा इलाज
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र में जाट रेजीमेंट में अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसमें एक व्यक्ति आर्मी की यूनिफॉर्म में पकड़ा गया है. चैकिंग के दौरान ये ज्ञात हुआ कि ये व्यक्ति फर्जी सेना का अफसर बनकर घूम रहा है. इसके पास से एक लगेज बरामद हुआ है, जिसकी चैकिंग में आर्मी की और यूनिफॉर्म, पैरा कमांडो की कैप, टी शर्ट ये सारी चीजें मिली हैं, और उसके पास से दो तीन फर्जी परीक्षा पत्र मिले हैं. जिनकी जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट से की गई तो पता लगा कि ये सारे फर्जी हैं.
ये व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, इसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. उसके खिलाफ कूट रचित ढंग से दस्तावेज तैयार करने, सेना में सेंधमारी करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें