बरेली. पुलिस ने ऐसे फर्जी दारोगा को धर दबोचा है जो नीली बत्ती और रक्षा मंत्रालय के स्टीकर वाली गाड़ी में हाइवे पर वाहनों की चेकिंग करता था. शातिर नटवरलाल की पहचान रिटायर्ड फौजी लाखन सिंह के रूप में हुई है. लाखन फर्जी दारोगा बनकर अपने गैंग के साथ चेकिंग के नाम पर जमकर वसूली करता था.  नीली बत्ती लगी कार से जब ये दारोगा चेकिंग करने निकलता था तो इस पर कोई शक नही कर पाता था कि ये फर्जी दारोगा है. फर्जी दारोगा ने अपनी कार पर रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार भी लिखवा रखा था. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. जांच में पता चला की कार चोरी की है. पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.


वाहन चालकों, दुकानदारों से वसूले 500 रुपये
फर्जी दारोगा ने बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत रामगंगानगर पुलिस चौकी इलाके में 19 जून की सुबह 11 बजे डोहरा रोड पर वाहन चालकों और मास्क की चेकिंग शुरू की थी. कुछ दुकानदारों और लोगों से उसने 500-500 रुपये वसूल भी लिए. मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी दारोगा की जांच में पकड़े कुछ लोगों ने सिफारिश के लिए पुलिसकर्मियों को फोन घुमाए.


तब जाकर पता चला कि किसी शख्स ने फर्जी दारोगा बन वसूली अभियान चलाया. मामला एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी रविन्द्र कुमार के संज्ञान में पहुंचा. अफसरों ने बिथरी चैनपुर एसएचओ मनोज कुमार त्यागी को निर्देश दिये कि फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर एक्शन लिया जाये. एसएचओ बिथरी चैनपुर मनोज कुमार त्यागी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर के सहयोग से फर्जी दारोगा को धर दबोचा. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ये फर्जी दारोगा का गैंग दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में ऐसी घटनाएं कर चुका है.


चोरी की ब्रेजा कार बरामद
फर्जी दारोगा के पास से चोरी की ब्रेजा कार बरामद की गई है. बरेली के एसपी सिटी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी लाखन सिंह पुत्र कुंवरजी जिला अलीगढ़ का मूल निवासी है. मौजूदा समय में ये नटवरलाल सनराइज पी-टू कॉलोनी में रह रहा है. लाखन सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही ब्रेजा कार कब्जे में ले ली गई है.


ये भी पढ़ें:


UP New DGP: यूपी को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, रेस में ये तीन नाम चल रहे आगे


UP CM-Deputy CM Meet: अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया- आखिर आवास पर क्यों पहुंचे थे सीएम योगी आदित्यनाथ