Bareilly News: बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी करते हुए तीन गौरक्षकों को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और उसका साथी फरार हैं. पुलिस ने करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और ठाकुर राहुल सिंह की तलाश में दबिश दे रही है. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी भी कूद गई है और ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी करणी सेना के सदस्य हैं. जिनको पुलिस ने गौकशी करते हुए मुठभेड़ के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये गैंग खुद गौकशी करता है और फिर अन्य लोगों को गौकशी में फंसाकर उनके खिलाफ मुकदमे लिखाते हैं और फिर उनसे रंगदारी वसूलता है. बीजेपी समर्थित करणी सेना का जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर गौकशी करवाता था.
गौकशी करते हुए तीन गौरक्षकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा देवेंद्र सिंह, अकरम और कथित पत्रकार सईद खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी करणी सेना का जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और उसका साथी चांद उर्फ अजय फरार है, पुलिस इनकी तलाश कर रही है. डीएसपी नितिन कुमार ने बताया कि भोजीपुरा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि देवरनिया नदी के पास कुछ व्यक्ति गौवध का प्रयास कर रहे हैं. मुठभेड़ के दौरान तीन तस्करों को गोवंश के अवशेषों के साथ में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि इनके साथ में करणी सेना का जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी चांद उर्फ अजय भी इसमें शामिल हैं. पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी दोनों साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
किसान को फंसाने की रची थी साजिश
डीएसपी नितिन कुमार ने बताया कि इन लोगों ने साजिश रची थी कि उस्मान नाम के एक किसान ने ढाई करोड़ रुपये की जमीन बेची थी. जिसको फंसाने के लिए ये लोग गौकशी कर रहे थे. ये तीनों गौकशी करने के बाद उस्मान के खेत में गौवंश डालकर उससे रंगदारी वसूलने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया. इस घटनाक्रम के बाद जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह को संगठन से निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें-