बरेली: गोरखपुर में बीजेपी नेता की हत्या कर फरार चल रहे 50-50 हजार के 2 शातिर और दुर्दांत बदमाशों को बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. साथ ही 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. दोनों शातिर बदमाशों पर पंजाब और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 


पुलिस को मिली सूचना 
बरेली पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर अपराधियों ने गोरखपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजेश सिंह की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस इन दोनों बदमाशों की तलाश में थी. बरेली की फरीदपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर घेराबंदी कर कर दोनों को पकड़ लिया.  


पुलिस ने भी की फायरिंग 
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद फरीदपुर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान पंजाब निवासी राजवीर सिंह और सतनाम सिंह के रूप में हुई है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक दोनों ही दुर्दांत और शातिर बदमाश हैं. इन पर पंजाब के अलावा यूपी के कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. फिलहाल दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


ये भी पढ़ें: 


फिरोजाबाद: ट्रामा सेंटर में बत्ती गुल होने से रुकी ऑक्सीजन की सप्लाई, महिला की मौत


फाफामऊ श्मशान घाट पर आपदा को अवसर बनाने में लगे हैं लोग, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई