बरेली: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, नाम बदलकर गाजियाबाद में रह रहा था
बरेली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश नुरुल हसन को गिरफ्तार कर लिया. ये शातिर अपराधी फर्जी आधार कार्ड के सहायता से गाजियाबाद में रह रहा था.
बरेली: बरेली में एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश नुरुलहसन 11 साल पहले जिला जेल से फरार हुए था. पुलिस ने इस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था. पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश नाम, पता बदलकर गाजियाबाद में रह रहा था.
नाम बदलकर गाजियाबाद में रह रहा था
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2009 में जिला कारागार से लुंगी की रस्सी बनाकर दिन में काम करते समय नूरुल हसन पुत्र अमीरुल हसन निवासी उत्तराखंड फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं. कई साल तक आरोपी का कोई पता नहीं लग पाने पर पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था.
फर्जी आधारकार्ड भी मिला
मुखबिर के जरिये पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपना नाम बदलकर गाजियाबाद में रह रहा है और आज बारादरी में अपने भाई के पास जा रहा है. उसपर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की. उसे चौकी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. इसमें उसने अपना नाम नूरुल हसन से बदलकर मोहम्मद अयूब कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले की भी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपी नुरुल हसन पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: संभल में भीषण सड़क हादसा, कोहरे के चलते रोडवेज बस और टैंकर में भिड़ंत, सात की मौत, 25 घायल