Bareilly News: बलिया के बाद बरेली पहुंची बोर्ड परीक्षाओं में धांधली की आंच, पुलिस ने साल्वर को किया गिरफ्तार
Bareilly News: बरेली में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान पुलिस ने छापा मारकर एक साल्वर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये साल्वर एलएलबी का छात्र है जो दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था.
Bareilly News: यूपी बोर्ड (UP Board) में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है. बलिया के बाद आज बरेली (Bareilly) में तीन साल्वर दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर तीन में से एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गए. बता दें कि ये साल्वर एलएलबी का छात्र था जो हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा दे रहा था.
पुलिस ने एक साल्वर को किया गिरफ्तार
पूरा मामला भुता थाना क्षेत्र के खजुरिया संपत स्थित राम बक्स इंटर कालेज का है. जहां हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी. जहां पर बरेली कालेज से एलएलबी का छात्र बाबर हाईस्कूल के छात्र नदीम खान की जगह पर साइंस की परीक्षा दे रहा था. जबकि कमरूल और ताहिर अन्य छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहा थे. जैसे ही सचल दस्ते ने राम बक्स इंटर कालेज में छापा मारा तभी संदेह होने पर तीनों छात्रों को पकड़ लिया गया. इसी बीच उनमें से दो साल्वर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जबकि बाबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Rampur News: आजम खान के करीबी सपा नेता ने रामपुर कोर्ट में किया सरेंडर, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
परीक्षा केंद्र की भी होगी जांच
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि आज हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर था, जिसमें 3 लोगों को शक के आधार पर चिन्हित किया गया. जिसमें एलएलबी का बरेली कालेज छात्र बाबर, कमरूल और ताहिर को मौके से पकड़ लिया गया था. लेकिन कमरूल और ताहिर मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के निर्देश दिए है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कोशिश कर रहे है.
Gorakhnath Mandir Attack: सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले को लेकर संजय निषाद का बड़ा बयान, किया ये दावा