Bareilly Serial Killer News: बरेली पुलिस ने शुक्रवार (9 अगस्त) को कार्रवाई करते हुए एक सीरियल किलर को दबोच लिया है. पिछले 14 महीने के अंदर बरेली के शाही थाना क्षेत्र में 10 महिलाओं की हत्या कर चुका है. सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरह से करता था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी, और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
बरेली के शाही थाना क्षेत्र में महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. कई दिनों से पुलिस इस हत्यारे की तलाश कर रही था, जब सीरियल किलर नहीं मिला तब पुलिस ने दो दिन पहले ही इसका स्केच जारी किया था. काफी प्रयासों के बाद पुलिस की बड़ी सफलता मिली है.
14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या से हड़कंप
बरेली में एक के बाद एक महिलाओं की हत्या के हड़कंप मचा हुआ था. सभी महिलाओं की मौत एक ही तरह से हुई थी, क्योंकि सरफिरा सीरियल किलर सभी को एक ही तरह से मौत के घाट उतारा था. उसने केवल 14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या की थी, जिसके बाद से ही पुलिस एक्टिव नजर आ रही थी और सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी.
पुलिस ने जारी किए थे स्केच
जानकारी के मुताबिक सभी हत्याएं 25 किलोमीटर एरिया में हुए हैं. सबको एक जैसे ही मारा गया है. यानी मर्डर का पैटर्न एक जैसा ही था. माना जा रहा है कि सीरियल किलर महिलाओं को खेत में लाजकर हत्या करता था और गहने लेकर भाग जाता था. क्योंकि खेत में एक लाश पड़ी मिली थी और उसके शरीर से गहने गायब थे. हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे.
ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखती थी महिलाएं
जिन महिलाओं की हत्या हुई है, उनकी उम्र करीब 45 से 55 साल के बीच की थीं. सभी हत्याएं बरेली के ग्रामीण इलाके में हुई है और सभी अपने खेत में या घर के पास ही मृत पाई गई हैं. इन सभी की मौत गला घोंटकर हुई है.
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कांफेंस कर दी जानकारी
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, साइको किलर कुलदीप को ग्राम बाकरगंज थाना नबावगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई है. महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक बार रूम तैयार किया गया था. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया और 22 टीमों का गठन किया गया. 25 किलोमीटर एरिया को व्यास बनाकर लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डाटा लेकर सर्विलांस की मदद ली गई. किसानो के रूप में पुलिस को लगाया, बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. महिलाओं को लेकर कुंठा है. महिलाओं से बातचीत करता है फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाने को कहता है, मना करने पर महिला की हत्या कर देता है. साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता था. आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चंपावत से बड़ी खबर, वाहन हादसे का शिकार, 1 की मौत, 2 लापता