Bareilly News: बरेली (Bareilly) की बिथरी चैनपुर पुलिस ने जिला जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों जेल के अंदर अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलते थे और दो से तीन घंटे तक उसके साथ बैठकर जेल में मीटिंग करते थे. अशरफ बाहुबली अतीक अहमद का भाई है और उमेश पाल की हत्या में इसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज है. वहीं इस मामले में पुलिस पहले ही जिला जेल के बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी को गिरफ्तार कर चुकी है. 


प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. दरअसल, बरेली की बिथरी चैनपुर पुलिस ने राशिद और फुरकान नाम के अशरफ के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी चैनपुर पुलिस ने इज्जतनगर थाना मुंशी नगर निवासी 25 साल के इम्तियाज नबी के बेटे फुरकान को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
फुरकान लगातार अशरफ के साले सद्दाम और सपा नेता लल्ला गद्दी के टच में था. जेल में सद्दाम के साथ ही अशरफ से मिलने जाता था. इसके अलावा पुलिस ने अशरफ के दूसरे गुर्गे राशिद अली को भी गिरफ्तार किया है. राशिद अली सपा नेता लल्ला गद्दी का रिश्तेदार है और अशरफ के इलाहाबाद स्थित घर भी जा चुका है.


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि ये लोग गैरकानूनी तरीके से जेल में अशरफ से मिलते थे. उन्होंने बताया कि सद्दाम और लल्ला गद्दी की तलाश की जा रही है. बता दें कि पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी से पहले जिला जेल के बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में जेल के अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: '2024 से पहले विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा', ED की छापेमारी पर बोले राम गोपाल यादव