Two Smuggler arrested in Bareilly: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बरेली पुलिस ने दो बड़े स्मैक तस्करों को 40 लाख रुपये कैश और डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर स्मैक की तस्करी के साथ साथ कार चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे.
बरेली और आसपास के जिलों में तस्करी करते थे
पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर तस्कर जो बरेली और आसपास के जिलों में स्मैक की तस्करी का धंधा कर रहे थे. बरेली पुलिस ने दोनों स्मैक के तस्करों को गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से 40 लाख रुपये कैश और डेढ़ करोड़ की स्मैक को बरामद किया है. दरअसल, बरेली के एएसपी साद मियां खान की टीम बारादरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी कि, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और चेकिंग कर रही पुलिस ने दोनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया.
महिला साथी मौके से फरार
बारादरी थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों बड़े तस्कर निकले. पुलिस ने तस्कर मुन्ना और राजू की निशानदेही पर चालीस लाख रुपये नगद और डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक को बरामद किया, साथ ही इनकी एक महिला साथी मौके से फरार हो गई, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने खुलासा करते हुए बताया कि, यह दोनों शातिर तस्कर हैं और उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में तस्करी को काफी लंबे समय से कर रहे थे. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें.
माया मोह के चक्कर में फंसे महंत, कानपुर के दो प्रसिद्ध मंदिरों में गहराया वर्चस्व का विवाद