बरेली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से लगातार आम लोग चोटिल हो रहे हैं. चोरी छुपे प्रतिबन्धित मांझे का कारोबार भी चल रहा है जिसको लेकर बरेली की पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें 2 लोग मांझा बेचने वाले थे जबकि 17 लोग ऐसे थे जो चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे थे. 


पुलिस ने चाइनीस मांझा बेचने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए शहर के मुख्य आबादी वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाया. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी सिटी अपनी पुलिस टीम के साथ शहर में निकले और ड्रोन के जरिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया. एसपी सिटी शाहमत गंज चौराहे पर मांझे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रहे थे दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पैदल गस्त के माध्यम से लोगों को चेतावनी दे रही थी.


पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है


चेतावनी के तहत कहा जहा रहा था कि, अगर चाइनीज मांझा का इस्तेमाल किया तो जेल जाना पड़ेगा. पुलिस चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए पब्लिक में चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने का निवेदन भी कर रहे हैं. एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि चाइनीज मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. उनकी पहचान के लिए अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.


चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है


बता दें, चाइनीज मांझा जान लेवा होता जा रहा है. रोजाना लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं. बरेली मांझा नगरी है और पूरी दुनिया में बरेली का मांझा प्रसिद्ध है लेकिन उसके बावजूद चाइनीज मांझा सस्ता होने की वजह से लोग चाइनीज मांझा बेच रहे हैं और लोग चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे है. चाइनीज मांझा इतना ज्यादा खतरनाक है कि वो टूटता नही है और उससे हेलमेट तक कट जाता है.


यह भी पढ़ें.


तालिबानी कब्ज़े के बाद काबुल में कैसे हैं हालात, भारत लौटीं पत्रकार ने सुनाई आप बीती, बोलीं- डर लगता था कि...