UP News: बरेली (Bareilly)  में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां रोडवेज बस चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया है. सरकारी बस चोरी होने के बाद परिवहन विभाग (Transport Department) के अफसरों ने शहर कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. अब बरेली डिपो (Bareilly Depot) के तमाम अफसर बस को ढूंढने में लग गए. बस को बरेली के अलावा पीलीभीत (Pilibhit), शाहजहांपुर (Shahjahanpur) और बदायूं (Badaun) जनपद में बस को ढूंढा गया तो बरेली से चोरी रोडवेज बस बदायूं की दातागंज चौराहे पर खड़ी मिली. अब रोडवेज बस को बरामद करके उसे वर्कशॉप में भेज दिया गया है.


ड्राइवर के हटते ही चोर लेकर भागा बस


रोडवेज बस बरामद होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है. बरेली डिपो के एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 31 अगस्त की रात को बरेली डिपो की बस दिल्ली से बरेली आई थी. कंडक्टर कैश जमा कराने के लिए ऑफिस चला गया. ड्राइवर भी कहीं चला गया, इसी बीच अज्ञात व्यक्ति बस को डिपो से ही चुरा कर ले गया. एआरएम ने बताया कि अगले दिन उन्हें यह जानकारी मिली जिसके बाद तलाशी शुरू की गई. 


Greater Noida में फर्जी MBBS की डिग्री के आधार पर IVF सेंटर चलाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार


विभाग ने ड्राइवर को किया बर्खास्त


एएआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस चोरी होने की जानकारी तत्काल बरेली पुलिस को दी गई है और रोडवेज के दूसरे अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. बस की तलाश की गई तो दो दिन के बाद बदायूं के दातागं तिराहे पर खड़ी मिली. विभाग ने बस ड्राइवस को बर्खास्त कर दिया है. चोरी की घटना को लेकर बरेली सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस फिलहाल डिपो से बस चुराने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी की बढ़ी मुश्किलें, जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने दी तीन नए मामलों की जानकारी