Bareilly News: बरेली (Bareilly) में सोमवार सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत 24 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई गई. जिसमें 50 हजार स्कूली बच्चों ने भाग लिया. कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और सीडीओ ने बरेली कॉलेज गेट से मानव श्रृंखला की शुरुआत की. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित हुए.
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. जागरूकता अभियान के तहत 24 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान सैकड़ों स्कूलों के हजारों बच्चों ने ट्रैफिक नियमों के बने हुए बैनर और पोस्टर हाथों में लेकर बरेलीवासियों को जागरूक किया. बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा कि रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया.
बरेली कमिश्नर लोगों से की यह अपील
दरअसल, सुभाष चंद्र जी की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया. इस पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा, 'सीएम के निर्देश पर एक अनूठा प्रयास किया गया है. जन-जागरूकता के लिए 24 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. यातायात नियमों का पालन न करने पर असामयिक मौत होती है जो कि किसी महामारी से भी ज्यादा होती है. यह जन-जागरूकता अभियान है. इसमें 50 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया जो कि उच्च माध्यमिक औऱ उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं. इसमें एसपी शिवकांत द्विवेदी ने अनूठा प्रयास किया है. हम चाहते हैं कि लोगों तक यातायात नियमों का संदेश जाए और वे उसका पालन कर पाएं.
बरेली पुलिस की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया है, 'नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित मानव श्रंखला का निर्माण और सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं,नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई गई.'
ये भी पढ़ें -