UP News: बरेली (Bareilly) में जुमे को लेकर पुलिस प्रशासन (UP Police) अलर्ट (Alert) पर है. बरेली में गुरुवार को एडीजी (ADG) जोन राजकुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला जा रहा है. शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. फ्लैग मार्च में एडीजी के साथ में आईजी (IG), कमिश्नर, डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) भी मौजूद हैं. सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.


क्या बोले एडीजी?
बरेली जोन के एडीजी ने बानखाना, आजमनगर, शाहबाद, सैलानी, पुराना शहर समेत सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल, इस दौरान जिले के सभी शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे. फ्लैग मार्च में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान मौजूद रहे. ड्रोन कैमरों से पूरे जिले की निगरानी की जा रही है. 


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


एडीजी जोन राजकुमार का कहना है कि जुमे को लेकर हमने सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ मौजूद रहेगी. एडीजी ने बताया कि किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन की परमिशन नहीं दी गई है. अगर किसी ने भी धरना प्रदर्शन करने की कोशिश गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


धरने का किया था ऐलान
दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने जुमे के दिन धरने प्रदर्शन का ऐलान किया था. हांलाकी तौकीर रजा अब जुमे के दिन प्रदर्शन नहीं करेंगे बल्कि उनका कहना है कि रविवार के दिन इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं प्रदर्शन में एडीजी राजकुमार के साथ आईजी रेंज रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी, एसएसपी रोहित सिंह सजवान और डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-


Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा