बरेली: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों को जब टीटीई ने पकड़ा तो पुलिस कर्मियों ने टीटीई को जमकर हड़काया और मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली. टीटीई ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा है और उनसे जुर्माना भी वसूला है. फिलहाल, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है.


45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया
टिकट नहीं है, रसीद नहीं कटवाउंगा, इतने मुकदमे लिखूंगा याद रखोगे, 15 दिन में दो बार रसीद कटवा चुका हूं और भी तरह-तरह की बातें, बहाने और धमकियां. आजकल स्पेशल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की टीटीई के साथ कुछ ऐसी ही झड़पें हो रही हैं. बिना टिकट पकड़े जाने पर पुलिस वाले टीटीई के पर दबाव बनाने की कोशिश करते है और मुकदमे लिखने की धमकी देते हैं. जंक्शन टीटीई ने एक दिन में ऐसे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा है. दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (02392) में बरेली से लखनऊ के बीच कुल 45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिसमें से 25 आम यात्री तो 20 पुलिस कर्मी शामिल थे.


टीटीई को दी धमकी
चेकिंग के दौरान जब इन पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया तो वो टीटीई को धमकाने लगे. कुछ ने खाकी का खौफ भी दिखाने की कोशिश की. एक पुलिसकर्मी ने तो हद ही कर दी, जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो वो लड़ने के लिए तैयार हो गया. धमकी तक दे दी कि जिस दिन मेरी गिरफ्त में आए तो इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि याद करोगे.


प्राप्त हुआ 22,350 रूपये का राजस्व
हालांकि, बहस बढ़ती देख पुलिस वालों ने भी जुर्माने की रसीदें कटवा ली. सभी लोगों से जुर्माना वसूलने से रेलवे को कुल 22,350 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. टीटीई का कहना था कि ये पुलिस कर्मी खुद को जीआरपी का बताकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं. इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह राणा ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है. अगर टीटीई और आरपीएफ मदद मांगती है तो उनको तत्काल सहायता दी जाती है.


ये भी पढ़ें:



माघी पूर्णिमा के मौके पर कासगंज में हुआ दर्दनाक हादसा, गंगा में डूबे 5 लोग, 3 को बचाया गया, 2 लापता


महाराष्ट्र और केरल से यूपी आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य, 7 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी