Bareilly News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक (MLA) अताउर रहमान (Ataur Rehman) के खिलाफ बरेली (Bareilly) के बहेड़ी थाने में जान से मारने की कोशिश समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने समझौता कराने के बहाने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय पर बुलाया और समझौता नहीं करने पर बेरहमी से मारा पीटा गया. जान बचाकर भागते समय उन पर रिवाल्वर से फायरिंग (Firing) की गई. पीड़ित की शिकायत पर बहेड़ी थाने में सपा विधायक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 


समाजवादी पार्टी विधायक अताउर रहमान ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दो भाइयों का आपसी विवाद था, जिस वजह से दोनों पक्ष मेरे पास आए थे, लेकिन बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई. हमने दोनों का बीच बचाव कराया और बाद में दोनों का समझौता भी हो गया, लेकिन किसी के बहकावे पर अनीस अहमद ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. अनीस अहमद को जब मैंने फोन किया तब उसने बताया कि मुझे तो जानकारी ही नहीं है कि आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 


सपा विधायक ने लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप


सपा विधायक ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिस व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है वो लोग अनपढ़ है और उन्हें नहीं पता तहरीर में क्या लिखा था, लेकिन जब मुकदमा लिखा गया तो मैंने फोन कर उनसे बात की, तो दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर समझौता नामा दिया, लेकिन सीओ ने दोनो पक्षों को सुबह आने को कह दिया. उनका कहना है कि मेरे पास इस तरीके से तमाम लोग आते रहते हैं क्योंकि मैं जनप्रतिनिधि हूं लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी बनती है. उनका कहना है इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं है. 


इस मामले में बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया का कहना है कि अनीस अहमद तकरीर लेकर थाने पहुंचे थे और उन्होंने बताया कि विधायक जी के कार्यालय पर उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद विधायक अताउर रहमान समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात