Bareilly News: यूपी के बरेली में बीजेपी नेता और खुसरो डिग्री कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पुलिस के खौफ से फरार हो गए हैं. अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए उसने कुछ समय पहले भगवा चोला ओढ़ा था और फिर सैकड़ों छात्रों को फर्जी डी फार्मा की डिग्री देकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर दिया. वही शेर अली जाफरी की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों और किसानों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. 


थाने में नारेबाजी करते ये सभी वो छात्र हैं, जिन्होंने खुसरो डिग्री कालेज से डी फार्मा किया था, जब इन छात्रों को डिग्री मिली तो इन्हें पता चला कि उनको जो डिग्री मिली है वो महज एक कागज का टुकड़ा है, डिग्री नहीं है. खुसरो डिग्री कालेज में ऐसे 391 छात्रों को फर्जी डी फार्मा की डिग्री देकर उनसे लगभग 4 करोड़ रुपए वसूल कर लिए गए.


खुसरो डिग्री कालेज के छात्रों को मिली फर्जी डिग्री 


बरेली के खुसरो डिग्री कालेज के प्रत्येक छात्र से 2 लाख 30 हजार रुपए वसूले गए, बदले में उनको डी फार्मा की फर्जी डिग्री दी गई. छात्रों का कहना है कि 2 साल के डी फार्मा के लिए हमे चार साल तक फंसाए रखा और जब डिग्री मिली तो वो भी फर्जी निकली.


छात्रों के साथ आए किसान 


छात्रों के समर्थन में अब किसान भी आ गए हैं. छात्रों के साथ किसानो ने सीबीगंज थाने का घेराव किया और शेर अली जाफरी, डॉक्टर विजय शर्मा और कालेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही अपनी फीस वापिस कराने की मांग भी की. दरअसल ये सभी छात्र ग्रामीण इलाको से जुड़े हुए हैं. जैसे तैसे इन सभी ने फीस का इंतजाम किया और डी फार्मा की पढ़ाई की, लेकिन अब जब उन्हें डिग्री मिली तो वो फर्जी निकली.


बीजेपी नेता के खिलाफ अब तक चार मुकदमे दर्ज 


वहीं इस मामले में सीओ सिटी सेकंड संदीप सिंह का कहना है कि खुसरो डिग्री कालेज का मामला सामने आया है, जहां डी फार्मा की छात्रों को जो डिग्री दी गई है, वो फर्जी है. इस मामले में अभी तक 4 मुकदमे दर्ज किए गए है. इसमें जिलाधिकारी की ओर से भी एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने मामले की जांच की थी और जांच के बाद एक मुकदमा दर्ज कराया गया है.


छात्रों से फ्रॉड करने का लगा आरोप 


वहीं एक मुकदमा कालेज प्रबंधन की ओर से डॉक्टर विजय शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि डॉक्टर विजय शर्मा ने कालेज के साथ फ्रॉड करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं छात्रों की तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस मामले में अभी तक कुल 4 मुकदमे सीबीगंज थाने में दर्ज किए गए हैं. सीओ सिटी सेकंड संदीप सिंह का कहना है कि हम मामले की छानबीन करवा रहे हैं. 


एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर 


गौरतलब है कि ये सभी छात्र लंबे समय से थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन शेर अली जाफरी के रुतवे और थाने में अच्छी सेटिंग की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी, जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर की लापरवाही मानते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया था. अब देखना ये है कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करके छात्रों को न्याय दिलाने का काम करती है. 


ये भी पढ़ें: योगी सरकार में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाई गईं उपाध्यक्ष