बरेली: कोरोना काल में इस संकट की घड़ी में पुलिस लगातार 24 घंटे काम कर रही है लेकिन, कुछ शरारती लोग पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रहे है. मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है जहां पुलिस पर हमले के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए साजिश रची और अपने हाथ-पैरों में कील ठोक कर एसएसपी के सामने पेश हो गया. युवक ने कहा कि उसने मास्क नहीं पहना था इसलिए पुलिसवालों ने उसके हाथ और पैर में कील ठोक दी. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. 


पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप 
एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी 28 साल के रंजीत ने अपना जुर्म कबूल किया है. दरअसल, रंजीत बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुचा था. उसके हाथ और पैरों में कीलें ठुकी हुईं थीं. उसने आरोप लगाया कि 24 मई 2021 को वो रात के वक्त घर के बाहर खड़ा था और मास्क नहीं लगाया हुआ था. तभी चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसवाले उसके पास आए और बोले कि तुमने मास्क क्यों नहीं लगाया, फिर उसको गालियां दीं और पुलिस चौकी ले जाकर उसे पहले पीटा फिर उसके हाथ और पैरों में कील ठोक दी. 


सामने आ गई सच्चाई 
पुलिस ने रंजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैसर अली के कारचोबी के कारखाने में जाकर उसने हथौड़े से खुद के हाथ और पौरों में कील ठोकी थी. पुलिस मैसर अली के कारखाने छनबीन करने पहुंची तो मामला सहीं पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में मैसर अली को भी पेश किया. वहीं, अब रंजीत का कहना है कि उसने अपने आप ही कीलें ठोकी थीं.


ये था पूरा मामला 
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 24 मई 2021 को पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में निकली थी. इस दौरान शराब के नशे में धुत रंजीत ने सिपाही के साथ गाली गलौज और हाथापाई की और फरार हो गया. सिपाही ने इस मामले में बारादरी थाने में रंजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास के लिए दबिश दी गई थी,  जिसमें वो पकड़ा नहीं गया. 26 मई को गिरफ्तारी से बचने के लिए साजिश के तहत हाथ और पैर पर कील गाड़ कर एसएसपी और मीडिया के सामने पेश हुआ. रंजीत के खिलाफ इससे पहले भी मामला दर्ज हो चुका है.  


ये भी पढ़ें: 


Bareilly: बुलेट की जिद पर अड़ा दूल्हा, दुल्हन ने ऐसा सबक सिखाया कि लोग कर रहे तारीफ