UP Crime: बरेली पुलिस का नशे के सौदागरों पर चला डंडा, एक करोड़ की स्मैक बरामद कर पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
Bareilly Crime News: नशे के सौदागरों पर बरेली पुलिस हंटर चला है. पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर एक करोड़ का स्मैक बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज हो गया है. .
UP Crime: बरेली पुलिस ने नशा के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 510 ग्राम स्मैक जब्त कर महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गई है. स्मैक तस्करों के पास से एक चार पहिया वाहन और 31 हजार रुपए नकदी भी जब्त किया गया है. ‘एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट’ (बरेली और लखनऊ) और ‘सर्विलांस सेल’ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस मामला जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसी नकेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि थाना भमोरा पुलिस, सर्विलांस सेल, ‘एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स यूनिट’ (बरेली एवं लखनऊ) मुख्यालय की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने शुक्रवार को कुरैशा बेगम, हसनैन ताहिर, अब्दुल कय्यूम, हबीब-उर-रहमान और संजीत को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 510 ग्राम स्मैक, 195 ग्राम पावर पाउडर, 92 ग्राम स्मैक बनाने में उपयोगी केमिकल, 31,350 रुपये नगद और कार सेंधा-मलगांव मार्ग पर जब्त किया है.
Zero Tolerance Against Narcotics Smuggling- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) व @bareillypolice की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 510 ग्राम अवैध स्मैक व ₹31,350/- नकद बरामद किये गए हैं।#WellDoneCops pic.twitter.com/sQYq7vYbhK
— UP POLICE (@Uppolice) June 2, 2023
महिला समेत पांच तस्कर किए गए अरेस्ट
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. भमोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक रोहित शर्मा ने बताया कि पकडे़ गए सभी तस्कर उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्मैक की आपूर्ति करते थे. नशे के सौदगारों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.