UP News: बरेली (Bareilly) पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जिनके कब्जे से साढ़े तीन लाख से अधिक के नकली नोट बरामद हुए हैं. इतनी बड़ी नोटों की खेप मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agency) अलर्ट हो गई हैं. कई एजेंसियां नकली नोटों (Counterfeit Currency) के सौदागरों से पूछताछ कर रही है. बरेली के नेशनल हाइवे-24 पर फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों की बाइक को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक सवार हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश की. पुलिस ने बाइक रोककर जब उनके बैग की तलाशी ली, तो पुलिस को बैग में बड़ी संख्या में नोट मिले.


पहली नजर में पुलिस पहचान नहीं पाई नकली नोट


बाइक सवारों को पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने बैग में रखे नोट देखे तो पुलिस को यकीन ही नहीं हुआ की ये नकली नोट है. ये नोट बिलकुल असली की तरह देखने में लग रहे थे. जब तक कोई इन नोटों को बारीकी से न देखे तो वो धोखा खा जाएगा. पुलिस ने जब उन लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ये नोट नकली हैं.  गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में दो पति-पत्नी है. उनके पास से पांच पांच सौ के 3.59 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.


Bareilly Rape: खाकी हुई दागदार! जांच के बहाने हमदर्द बना इंस्पेक्टर फिर किया महिला से रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया


नेपाल से लाकर भारत में खपाई जा रही थी नकली नोट


एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.59 लाख के नकली नोट बरामद किए है. नकली नोटों की खेप नेपाल से लाकर भारत में खपाई जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ये तस्कर कई सालों से नकली नोटों की तस्करी कर रहे थे. पुलिस की कई टीमें आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई हैं. पुलिस ने शिवा और उसके पति पुष्पेंद्र के साथ पीलीभीत के शोएब को गिरफ्तार किया है. ये तीनों अलीगंज के ढकिया गांव निवासी नरविंद्र उर्फ सुसाराम से नकली नोट लेकर आते थे.


ये भी पढ़ें -


Gonda News बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर की छोटे भाई हत्या, शव को नदी में फेंका, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा