बरेली. यूपी के बरेली में पहली पत्नी होने बावजूद एक शख्स दूसरी शादी रचाने पहुंचा था. पहली पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस आरोपी की पहली पत्नी को साथ लेकर शादी रुकवाने पहुंच गई. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही दूल्हा समेत सभी बाराती और घराती फरार हो गए. पुलिस ने दूल्हे के दोस्त को हिरासत में ले लिया है. 


2006 में हुई थी पहली शादी
शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी अर्चना गुप्ता ने बताया कि 2006 में उसकी शादी तिलहर निवासी गौरव से हुई थी. अर्चना ने बताया कि उनके 2 बेटे भी हैं. ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जिस वजह से उसने शाहजहांपुर जनपद न्यायालय में पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दायर कर दिया. जिसके बाद अर्चना अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहने लगी.


इसी बीच अर्चना को पता चला कि उसका पति बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में दूसरी शादी कर रहा है. अचर्ना ने फौरन इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी. एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शादी रुकवाई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड: प्रकृति की गोद में छिपा है भगवान कार्तिक का रहस्यमयी भंडार, सिर्फ दो लोग ही कर पाए इसके दर्शन


Coronavirus Third Wave: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा- कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की पूरी आशंका