बरेली में दिवाली की रात जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
Bareilly Viral Video: बरेली में पुलिसकर्मियों के पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली में दीपावली की रात 'जुआ' खेलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक मंदिर में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.
बरेली में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की किसी ने वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलशा में जुटी हुई है.
पिटाई की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दखा जा सकता है कि बदमाश पुलिसकर्मियों को लाठी डंडों से पीट रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. 15 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी भागकर मंदिर में घुस गया और बदमाशों से अपनी जान बचाई.
क्या है मामला?
दरअसल, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ खां छावनी में दिवाली की रात कुछ लोग 'जुआ' खेल रहे थे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों और ईट पत्थर से हमला कर दिया.
इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को गंभीर चोट आई है. दोनों पुलिस वालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि प्रेमनगर में जुआ खेलने की पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. पुलिस पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी ने फिर बदला नाम, अब खुद को दी ये पहचान