Operation Walk Through in Bareilly: योगी सरकार के दोबारा बनने के साथ ही नई ऊर्जा के साथ कामकाज शुरू हो गया है. यूपी पुलिस (UP Police) अब ऑपरेशन वॉक थ्रू (Operation Walk Through) चला रही है. जिसके तहत पुलिस के बड़े अफसर सड़कों पर टहलते नजर आने लगे हैं. पुलिस अब कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिये लोगों को ये भरोसा दिला रही है कि पुलिस आपकी मित्र है और हमेशा आपके साथ है. बरेली (Bareilly) में आईजी (IG) रमित शर्मा ऑपरेशन वॉक थ्रू के तहत पार्को और सड़कों पर घूमते नजर आए और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
क्या बोले आईजी
आईजी रेंज रमित शर्मा ने कहा कि हर ऐसी जगह जहां लोग खुद को सिक्योर नहीं समझते वहां पर अब पुलिस मौजूद रहेगी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वाक थ्रू के जरिये हर उस जगह को चिन्हित किया जाएगा जहां पर पुलिस की आवश्यकता होगी, उन जगहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा. साथ ही उन जगहों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी जहां ज्यादा चहल पहल रहती है. उन्होंने कहा कि हर वो व्यक्ति खासकर महिलाएं जब अपने करीब पुलिस को खड़ा देखेंगी तो खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. ये ऑपरेशन वाक थ्रू उस लिए है कि हर आम जन मानस के दिल में ये भावना उत्पन्न हो कि वो सुरक्षित है.
क्या हैं सीएम के निर्देश
दरअसल, सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिए है कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे में अब सिपाही हो या अफसर सभी लोग सड़कों पर निकले और जनता से रूबरू हो, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना महसूस हो. बता दें कि यूपी में सुरक्षा को लेकर पहले से ही योगी सरकार काफी सख्त रही है. अब दूसरे कार्यकाल के दौरान भी सरकार की सख्ती जारी है.
ये भी पढ़ें-