UP News: यूपी के बरेली (Bareilly) में चलती ट्रेन से सेना के एक जवान को टीटीई ने धक्का दे दिया. जिससे फौजी चलती ट्रेन के नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट आने से वह गंभीर रूप से घायल (Jawan Injured) हो गया. गंभीर हालत में फौजी को मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी होते ही सेना के अधिकारी और जवान जंक्शन पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पहुंच गई.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई थी कहासुनी
बरेली जंक्शन से हंगामे की तस्वीर सामने आई है. यहां गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते समय सेना के जवान की टीटीई से कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस वजह से टीटीई ने सेना के जवान को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जिस वजह से फौजी चलती ट्रेन की चपेट में आ गया. उसे गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी सेना को हुई तो सैन्य अधिकारी, जवान और पुलिस बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
आक्रोशित जवानों ने दूसरे टीटीई को पीटा
बताया जा रहा है कि आक्रोशित जवानों ने वहां मौजूद एक टीटीई को पीट दिया. जिसके बाद वहां जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी समझाने के बाद सेना के जवान शांत हुए. वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही वह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए थे और आगे की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें -
Azam Khan News: हेट स्पीच मामले में आजम खान को हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने खारिज की याचिका