Bareilly: बरेली में गायों के अवशेष मिलने से हड़कंप, हिंदू संगठनों ने जमकर किया विरोध, इंस्पेक्टर-चौकी इंचार्ज सस्पेंड
लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर और चौकी इंचार्ज बैरियर 2 को सस्पेंड कर दिया गया. मामला शांत होने के बाद गौ अवशेष को जेसीबी से मौके पर दफना दिया गया.
यूपी के बरेली (Bareilly) में आज गौ के अवशेष (Remains of Cows) मिलने से हड़कंप मच गया. खुले मैदान में गायों के अवशेष की खबर से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. विरोध में हिंदू संगठनों ने भी जाम लगा दिया. मौके पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए कई थानों की पुलिस पहुंच गई. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की. मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस आक्रोशित हिंदू कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करती रही. सख्त कार्यवाही के आश्वासन पर हिंदू संगठन के लोग मौके से हटे.
खुले मैदान में मिले गौ के अवशेष
आशंका जताई गई कि माहौल खराब करने की शरारती तत्व की साजिश है. लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर और चौकी इंचार्ज बैरियर 2 को सस्पेंड कर दिया गया. मामला शांत होने के बाद गौ अवशेष को जेसीबी से मौके पर दफना दिया गया. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महानगर इलाके में एक बड़ा मैदान है. आज सुबह खुले मैदान में कई गायों के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली. खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध
बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गौ तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. काफी देर हुए हंगामे के बाद पुलिस अफसर पहुंचे और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने काम में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर संजय धीर को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि बहेड़ी में पुलिस ने 4 क्विंटल गौ मांस के साथ गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने कहा कि इज्जतनगर इंस्पेक्टर गौकशी पर लगाम नहीं लगा पा रहे थे. इसलिए इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर को सस्पेंड कर दिया गया है.