Bareilly Road Accident: बरेली- बदायूं हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी, जिससे बस के अंदर बैठे स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का काफी हिस्सा डैमेज हो गया और उसके शीशे सड़क पर बिखर गए. इस हादसे से बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों ने बच्चों को बस से निकालकर पास ही बने सीएचसी में इलाज करवाया.


दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र के चाड़पुर के पास सिटी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी बस हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. हालांकि सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नही गई.


इंस्पेक्टर संदीप त्यागी ने दी ये जानकारी 


सिटी पब्लिक स्कूल की बस में 30 बच्चे सवार थे. सभी बच्चे सुबह सुबह तैयार होकर स्कूल जा रहे थे, उन्हें क्या पता था कि आज इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। इस मामले में भमोरा थाने के इंस्पेक्टर संदीप त्यागी का कहना है कि जिन बच्चों को चोट आई थी, उनको इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. डबल डेकर बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन


UP Election 2022: राजनाथ सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी जैसी चिंता किसी दल का कोई नेता नहीं करता