Bareilly Road Accident: बरेली (Bareilly) जिला मुख्यालय के कैंट इलाके में शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्‍कर से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि विशाल नामक युवक बरेली कैंट क्षेत्र के युगवीणा शादी लॉन में अपने चचेरे भाई दीपक की शादी में शामिल होने के बाद शुक्रवार सुबह एक दोस्त को सेटेलाइट बस अड्डे पर छोड़ने जा रहा था, तभी अचानक बरेली क्लब के पास अज्ञात वाहन ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी.


राहुल भाटी ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार विशाल (28), सुरेंद्र (30) और अरविंद (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनय (23), अनिल (23) और विजय (31) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया जबकि तीनों गंभीर रूप से घायल युवकों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है
पुलिस ने बताया कि कार में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. उसके अनुसार कार की हालत देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बड़े वाहन ने उसमें टक्कर मारी है.


UP GIS 2023: PM मोदी बोले- यूपी अब पूरे देश के लिए आशा का केंद्र, भारत की ग्रोथ को करेगा ड्राइव


इससे पहले बरेली में एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे छत से नीचे फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला का अपने पति से दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा है. उसके पति के खिलाफ एनबीडब्ल्यू होने के बावजूद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही है. जिसके बाद महिला ने कोर्ट में जज से पुलिस की शिकायत की. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई.