UP Road Accident Case: बरेली में 28 साल पहले एक्सीडेंट में भैंस की हुई थी मौत, अब 83 साल के बुजुर्ग के खिलाफ वारंट जारी
Bareilly Road Accident Case: बाराबंकी के रहने वाले बुजुर्ग ने कहा कि वे माल लेने के लिए बरेली गए थे. वहां से फरीदपुर गए. रात में एक भैंस गाड़ी अचानक मुड़ गई. ब्रेक काम नहीं किया और दुर्घटना हो गई थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 83 साल के बुजुर्ग को 28 साल पहले भैंस को कुचलने के आरोप में कोर्ट का समन मिला है. भैंस को कुचलने के आरोपी बुजुर्ग अच्छन हादसे के वक्त ड्राइवर थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं. साथ ही लकवा से पीड़ित हैं. सोमवार को बरेली पुलिस (Bareilly Police) की एक टीम उनके बाराबंकी (Barabanki) स्थित घर पहुंची और न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की तरफ से जारी समन को सौंप. इसके बाद हैरान होकर अच्छन पुलिस के सामने ही रो पड़े.
ऐसे में पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या प्रतिक्रिया दी जाए. पुलिस ने बुजुर्ग से अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा. साथ ही ऐसा नहीं करने पर मजबूरन गिरफ्तार करने की बात कही. अच्छन ने बताया कि वह यूपी परिवहन विभाग में ड्राइवर के रूप में काम करते थे. उन्होंने आगे बताया. "मैं माल लेने के लिए बरेली गया था. वहां से मैं फरीदपुर गया. मैं रात में गाड़ी चला रहा था जब एक भैंस गाड़ी अचानक मुड़ गई. ब्रेक काम नहीं किया और एक दुर्घटना हुई, जिसमें भैंस मर गई. मैं वहां से भागा और फरीदपुर पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी."
बुजुर्ग को दो बार मिल चुकी है जमानत
अच्छन ने बताया कि उन्हें दो बार समन मिला था, लेकिन दोनों बार जमानत मिल गई. उन्होंने कहा कि समन जारी होने से पहले 20 सालों तक यह मामला पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था. अच्छन ने कहा कि अब अचानक फरीदपुर थाने के एसआई विजयपाल ने उनके पास बाराबंकी में बड़ेल चौकी की पुलिस से गिरफ्तारी का वारंट पहुंचवाया. वारंट देखते ही वह रोने लगे. उन्होंने कहा कि उनके पास वारंट एक दिन बाद भिजवाया गया. वह लकवाग्रस्त है और बीमार रहते हैं. चलने में भी दिक्कत होती है. ऐसे में वह वहां कैसे जाएंगे. दूसरी तरफ बड़ेल चौकी के पुलिसकर्मियों ने भी उनकी हालत देखकर कहा कि कोर्ट में जाकर हाजिरी जरूर लगा दें. उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही का हर्जाना उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Crime News: ताऊ नहीं चाहते थे भतीजा करे शादी, हल्दी की रस्म के बाद गुप्तांग कटवाकर करा दी हत्या, जानें वजह