Bareilly Bus Accident: बरेली में रोडवेज बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बस चालक वर्कशॉप (Workshop) के अंदर अपने बेटे को बस चलाना सिखा रहा था, इसी दौरान वर्क शॉप में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) को बस ने रौंद दिया, जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में बस चालक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


खबर के मुताबिक थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर निवासी 58 साल के अशोक सक्सेना सैटेलाइट स्थित रोडवेज वर्कशाप में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे. मृतक अशोक सक्सेना के बेटे शोभित सक्सेना ने बताया इसी वर्कशॉप के अंदर जिला शाहजहांपुर के तिलहर कटरा का रहने वाला सुरेश अपने बेटे मोहित को रोडवेज बस चलाना सिखा रहा था. सुरेश बरेली रोडवेज का बस ड्राइवर है. मोहित जब बस चला रहा था, इसी दौरान बस चलाते हुए वर्कशॉप के अंदर वो बस में ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधे अशोक को टक्कर मार दी. बस अशोक को रौंदते हुए आगे की ओर चली गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


इस हादसे के बाद वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा का कहना है की वर्कशॉप के अंदर बस चालक का बेटा बस चला रहा था जिससे एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में वर्कशॉप में तैनात गार्ड की मौत हो गई. उन्होंने बताया बस चालक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह नहीं देंगे इस्तीफा, कहा- 'मैं किसी की दया पर नहीं बैठा हूं, जनता ने चुनकर भेजा है'