UP Crime News: बरेली में कॉलेज में मोबाइल लाने को लेकर सस्पेंड करने पर एक छात्र इतना बौखला गया कि उसने कॉलेज के चेयरमैन को ही गोली मार दी. हादसे में घायल हुए चेयरमैन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह सनसनीखेज मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित लोटस मैनेजमेंट कॉलेज का है.


फोन लाने को लेकर किया गया था सस्पेंड
फरीदपुर के लोटस मैनेजमेंट कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र पर आरोप है कि वह कॉलेज में मोबाइल लाया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. छात्र उस वक्त तो कॉलेज से चला आया, लेकिन आज यानी बुधवार को वह बेहद गुस्से में कॉलेज पहुंचा. पहले उसने कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक के साथ गाली-गलौज की और फिर उसके बाद उसे गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए चेयरमैन अभिषेक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी छात्र का नाम श्रेष्ठ सैनी बताया जा रहा है. कॉलेज में चार दिन पहले हुए झगड़े के बाद श्रेष्ठ सैनी को सस्पेंड किया गया था, लेकिन बुधवार को वह दबंगई दिखाते हुए कॉलेज में घुसा और चेयरमैंन को गोली मार दी.


आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी ग्रामीण ने बताया कि बी फार्मा के छात्र ने लोटस मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक को गोली मारी है, उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, छात्र मौके से गोली मारकर फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है.  उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिस आरोपी के सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है.


यह भी पढ़ें:


UP: अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा