UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप और वाराणसी से शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव, शाहजहांपुर पीलीभीत एमएलसी अमित यादव रिंकू ने सर्किट हाउस बरेली में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अब दम नहीं बचा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अखिलेश यादव का मुकाबला करने में असमर्थ है. उन्होंने बीजेपी की जनविश्वास यात्रा को अंतिम यात्रा बताया.
योगी सरकार नहीं रोगी सरकार-राजपाल
राजपाल कश्यप ने कहा कि, चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई का समय आ गया है. बीजेपी सरकार के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेता के यहां छापा पड़ना था मगर गलती से इन्होंने अपने ही पीयूष जैन के वहां छापा पड़वा दिया जो बीजेपी से संबंधित धन था. बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्होंन कहा कि, जनता ने सaरकार को हटाने का मन बना लिया और उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लिया है. हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार की विदाई तय है. यह योगी सरकार नहीं ये रोगी सरकार है.
सरकार विफल-राजपाल
कश्यप ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है. चाहे कोरोना काल रहा हो या रोजगार की बात हो इन्होंने हमेशा झूठे आंकड़े देने का काम किया है. किसान खाद बीज और मूलभूत सुविधाओं के लिए लाइन में लगा हुआ है और यह सरकार सो रही है. इस मौके पर एमएलसी राजपाल कश्यप, एमएलसी लाल बिहारी यादव, एमएलसी अमित यादव रिंकू, जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ,कोषाध्यक्ष रविंदर यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी, अब सीट बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर