Bareilly News: ‘तुम्हारे पति को...’, आंवला नगर पालिका के चेयरमैन पर सफाई कर्मचारी की पत्नी ने लगाया आरोप
Bareilly News: बरेली में एक सफाई कर्मचारी की पत्नी ने आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली के खिलाफ लिखित शिकायत की है. महिला का कहना है कि वो मेरे घर आए और इस वजह से मुझे धमकाया.
Bareilly Today News: यूपी के बरेली में आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली पर सफाई कर्मचारी की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चेयरमैन ने उनके घर पर आकर धमकाया. इतना ही नहीं उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहें और उनके पति को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है तो दूसरी ओर राजनीति भी शुरू हो गई है.
महिला ने लगाए ये आरोप
सफाई कर्मचारी की पत्नी बीजेपी के पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना से अपना दर्द बयां की. महिला का पति आंवला नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी है. महिला का आरोप है कि वो आंवला थाना क्षेत्र के किला बजरिया मोहल्ले में रहती है. उसके घर के आगे कई मुस्लिम समुदाय के लोग फलों का ठेला लगाते हैमं और फिर घर के सामने गंदगी फैला देते हैं.
दरवाजे पर निकलने में भी दिक्कत होती है. इसकी शिकायत जब उन्होंने आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सैय्यद आबिद अली से की तो उन्होंने घर पर आकर उन्हें धमकाया और कहने लगे ज्यादा बोलेगी तो बांग्लादेश बना देंगे और जाति सूचक शब्द भी कहें. गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे पति को नौकरी से हटा देंगे.
आंवला नगर पालिका के चेयरमैन पर लगे गंभीर आरोप
इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व अध्यक्ष बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने आरोप लगाया है कि मौजूदा अध्यक्ष सैयद आबिद अली ने सफाई कर्मचारी के साथ और उनकी पत्नी के साथ काफी गलत व्यवहार किया है और उनके साथ गाली गलौज की है. जात सूचक शब्द कहे हैं. पति को नौकरी से निकलने की भी धमकी दी है. इतना ही नहीं बांग्लादेश बनाने की भी धमकी दी गई है. स्थानीय निवासी रजनीश तिवारी का कहना है कि मैं उस घटना का चश्मदीद हूं. मेरे सामने ही चेयरमैन सैयद आबिद अली इन लोगों को धमकाया है.
सीओ नितिन मिश्र ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में आंवला के सीओ नितिन मिश्र का कहना है कि थाना आंवला पर आवेदिका की तरफ से सैयद आबिद अली और लालाराम मौर्य और अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से आवेदिका को जातिसूचक शब्द कहने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे कतिपय आरोप अंकित कर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने, प्राप्त प्रार्थना पत्र की गहनता से जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराने पर पता चला कि मामला नाले के विवाद से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: 'मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल...', PM मोदी के UCC वाले बयान पर मौलाना कासमी की दो टूक