Bareilly News: सरताज की हिंदुओं से दोस्ती बर्दाश्त नहीं कर पाए कट्टरपंथी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या
50 साल के सरताज के बेटे शाहरुख की हिंदू युवकों से दोस्ती है. कल शाहरुख हिंदू समुदाय के अपने दोस्तो से सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहा था.
![Bareilly News: सरताज की हिंदुओं से दोस्ती बर्दाश्त नहीं कर पाए कट्टरपंथी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या Bareilly Sartaj Murder Case fundamentalists kill Sartaj because of his friendship with hindus ANN Bareilly News: सरताज की हिंदुओं से दोस्ती बर्दाश्त नहीं कर पाए कट्टरपंथी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/c93324437d250b6ac86f79f0bb1d652d1672819626784623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Sartaj Murder Case: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में जरी कारीगर की इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वो हिंदू समुदाय के लोगों से दोस्ती रखते थे, जिस वजह से कट्टरपंथियों ने उन्हें सड़क पर लोहे की रॉड, लाठी डंडे से जब तक पीटते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. ये सनसनीखेज वारदात बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिस बरेली में चुन्ना मियां ने लक्ष्मी नारायण मंदिर बनवाया, जहां खान बहादुर खान ने हिंदुओं के साथ मिलकर 1857 की क्रांति में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. जिस देश में कहा जाता है हिंदू मुस्लिम भाई भाई उसी देश के बरेली में नफरत की खाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब मुस्लिम युवक के हिंदू युवक से दोस्ती करने पर कट्टरपंथियों ने जरी कारोबारी सरताज की पीट पीट कर हत्या कर दी. सरताज के बेटे शाहरुख ने बताया की उनके पिता की पड़ोस में रहने वाले राशिद, फैयाज, आशू और फाजिल ने उनके पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी.
50 साल के सरताज के बेटे शाहरुख की हिंदू युवकों से दोस्ती है. कल शाहरुख हिंदू समुदाय के अपने दोस्तो से सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहा था. तभी ये बात धर्म के ठेकेदारों को इतनी न गवार गुजरी की उन्होंने शाहरुख और उसके हिंदू दोस्तों को लाठी डंडों और हॉकी से पीटना शुरू कर दिया. ये बात जैसे ही शाहरुख के पिता और भाई को पता चली तो वो उसे बचाने के लिए आए. जिस पर कट्टरपंथियों ने सरताज की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सरताज की हत्या से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. वही परिवार के अन्य लोग कट्टरपंथियों से दहशत में है.
शाहरुख ने बताया कि वो अपने हिंदू दोस्तों से बात कर रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा कि हिंदू युवकों से दोस्ती करता है, और मारपीट शुरू कर दी. बचाने आए उसके पिता को मार डाला. वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद की वजह थी कि एक युवक अपने दोस्तो से हंसी मजाक कर रहा था, जिसमें दो पक्षों में लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. इस दौरान एक पक्ष के सिर में चोट आई जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस मामले में बारादरी थाने में आईपीसी की धारा 304, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- शक बनी मौत की वजह! लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मार डाला, पुलिस से बोला- दूसरे लड़के से करती थी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)